लखनऊ : आशा स्कूल लखनऊ ने नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ एम्पावरमेंट फॉर पर्सन विद मल्टीपल डिसेबिलिटी चेन्नई के साथ मिलकर कोविड.19 लॉकडाउन के दौरान छात्रों की विशेष आवश्यकताओं में व्यवहार परिवर्तन पर चर्चा के लिए एक पेरेंट ट्रेनिंग वेबिनार आयोजित किया। इस तरह के व्यवहार परिवर्तन के संभावित कारणों के मुद्दे और इस लॉकडाउन अवधि के दौरान माता.पिता द्वारा लागू किए जा सकने वाले उपचारों के समाधान पर चर्चा की गई।
वेबिनार प्रशिक्षण उन अभिभावको और बहु विकलांग छात्रों के लिए एक वरदान साबित होगा जिन्होंने अतिथि वक्ताओं डॉ हिमांगशु दास एनआईईपीएमडी चेन्नई के निदेशक और क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट एनआईईपीएम श्रीगौरी राजेश के सामने आने वाली कठिनाइयों के बारे में बातचीत की। विद्यालय की प्रधानाचार्य शर्मिष्ठा बसु सहित एवं विशेष शिक्षाविदों एवं स्कूल के चिकित्सक ने लाभकारी प्रशिक्षण सत्र के दौरान छात्रों की सहायता की। आयोजन में छात्रों के साथ कुल 56 अभिभावकों ने भाग लिया।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal