लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्व रक्तदाता दिवस पर लोगों को जीवन रक्षा के लिए रक्तदान का संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने रविवार को ट्वीट किया कि जीवन को जीवन का दान है रक्तदान। सनातन परम्परा में दान को दैवीय भावना का द्योतक माना जाता है, रक्तदान उस भावना का उत्कर्ष है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर मानवता की सेवा कर सकता है। आइए, हम सभी विश्व रक्तदाता दिवस पर मानव के अनमोल जीवन की रक्षा हेतु रक्तदान करने का संकल्प लें। वहीं उपमुख्यमंत्री डॉ. केशव मौर्य ने भी ट्वीट कर कहा कि रक्तदान जीवन के लिए वरदान।
विश्व रक्तदाता दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को रक्तदान के लिए जागरूक करना है। स्वेच्छा से रक्तदान करने से ब्लड बैंकों में पर्याप्त मात्रा में ब्लड उपलब्ध रहेगा, जिससे जरूरत पड़ने पर मरीज को आसानी से ब्लड मिल सके। रक्तदान करने से कई लोगों को नया जीवन दिया जा सकता है। हर साल विश्व रक्तदान दिवस पर अलग-अलग थीम रखी जाती है। इस वर्ष की थीम ‘सुरक्षित रक्त, बचाए जीवन’ है। चिकित्सकों के मुताबिक रक्त देने से किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती। रक्तदान करने से दिल से लेकर दिमाग तक तंदुरुस्त रहता है। रक्तदान से ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जुड़ कर इस अभियान को सफल बनाना चाहिए।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal