मैनपुरी। जिले से एक और फर्जी महिला शिक्षक की सोमवार को गिरफ्तारी हुई है। यह अनामिका शुक्ला के नाम से सहारनपुर जिले के कस्तूरबा गांधी विद्यालय में पढ़ा रही थी, जबकि इसका असली नाम भावना है। सहारनपुर पुलिस सोमवार को एसटीएफ की मदद से भावना को उसकी बुआ के घर से गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। भावना भोगांव क्षेत्र के गांव भैंसरोली की रहने वाली है और जालसाज पुष्पेंद्र की करीबी बताई गई है। अनामिका शुक्ला के नाम से प्रदेश भर में अलग अलग नियुक्तियां पाने वाली शिक्षिकाओं की तलाश की जा रही है। सहारनपुर में अनामिका शुक्ला के नाम से तैनात भावना फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद अपने गांव चली आई थी।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal