लखनऊ। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश अवस्थी ने बुधवार को बताया कि प्रदेश में कोरोना के नये मामलों के मद्देनजर अब हॉटस्पॉट की संख्या बढ़कर 2,414 हो गई है। इन हॉटस्पॉट के 792 थानान्तर्गत 9,01,749 मकानों के 54,72,931 लोगों को चिह्नित किया गया है। इन हाॅटस्पाॅट क्षेत्रों में कोरोना पाॅजिटिव लोगों की संख्या 5,261 है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही गृह विभाग की धारा 188 के तहत 66,907 एफआईआर दर्ज करते हुये 1,81,136 लोगों को नामजद किया गया है। प्रदेश में अब तक 67,19,911 वाहनों की सघन चेकिंग में 56,115 वाहन सीज किये गये। चेकिंग अभियान के दौरान 30,10,61,106 रुपये का शमन शुल्क वसूल किया गया।
इसके साथ ही आवश्यक सेवाओं के लिए कुल 3,00,451 वाहनों के परमिट जारी किये गये हैं। कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वाले 921 लोगों के खिलाफ 701 एफआईआर दर्ज करते हुए 327 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि फेक न्यूज के तहत अब तक 1,486 मामलों को संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही की गई है। आज कुल 09 मामलों को संज्ञान में लेकर साइबर सेल कार्यवाली के लिए भेजा गया है। इनमें ट्विटर के 05 तथा फेसबुक के 04 मामले हैं। वहीं अब तक ट्विटर के 82, फेसबुक के 81, टिकटाॅक के 47 तथा व्हाटसएप के 01 एकाउण्ट कुल 211 एकाउण्ट्स को ब्लाॅक किया जा चुका है। अभी तक कुल 50 एफआईआर पंजीकृत कराई गई है। विभिन्न जनपदों में 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
अपर मुख्य सचिव, गृह ने बताया कि बताया कि प्रदेश में हाॅटस्पाॅट वाले बस्तियों में 4283 डोर स्टेप डिलिवरी मिल्क बूथ-मैन के द्वारा दूध वितरित किया गया है। डोर स्टेप डिलिवरी में फल, सब्जी आदि के कुल 5,884 वाहन लगाये गये हैं। डोर स्टेप डिलिवरी वाले प्रोविजन स्टोर की संख्या 5340 है। प्रोविजन स्टोर के माध्यम से डिलिवरी करने वाले व्यक्तियों की संख्या 6238 है। हाॅट स्पाॅट क्षेत्रों में कुल 81 प्रचलित सामुदायिक रसोई हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में स्थापित 5896 क्रय केन्द्रों के माध्यम से अब तक खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा 318.10 लाख कुंतल, जबकि मण्डी परिषद द्वारा 87.00 लाख कुंतल, कुल 405.10 लाख कुंतल गेहूं की खरीद की जा चुकी है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal