लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, जॉपलिंग रोड कैम्पस द्वारा दाँतों की बेहतर देखभाल के लिए छात्रों को प्रोत्साहित करने हेतु ऑनलाइन वर्कशाप का आयोजन किया गया। इस वर्कशाप के माध्यम से छात्रों को दाँतों की देखभाल करने करने के तौर-तरीकों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया एवं शारीरिक साफ-सफाई के महत्व से अवगत कराया गया। कार्यशाला का संचालन प्रख्यात डेन्टिस्ट डा. अर्पिता आनंद ने किया तथापि छात्रों को सही ढंग से ब्रश करने, अत्यधिक मीठा खाने की स्थिति में दाँतों में होने वाली सड़न, प्लेक का दाँतों पर प्रभाव, दाँतों से खून आना, रूट कैनाल, माउथ गार्डस, 3 से 4 महीनों में ब्रश बदलना, प्रत्येक छः माह पर दाँतों के डाक्टर की सलाह प्राप्त करने आदि पर विस्तार से जानकारी दी। इसके अलावा, बच्चों में पाई जाने वाली कुछेक मौखिक बुरी आदतों जैसे जीभ चटकाने व दाँत पीसने जैसी आदतों को फौरन छोड़ने की सलाह दी गई, क्योंकि इससे दाँतों की संरचना बिगड़ सकती है।
इस अवसर पर सी.एम.एस. जॉपलिंग रोड कैम्पस की प्रधानाचार्या शिप्रा उपाध्याय ने इस बेहद उपयोगी वर्कशाप का संचालन करने हेतु डा. अर्पिता आनंद को हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सी.एम.एस. अपने छात्रों की शारीरिक व मानसिक तन्दुरूस्ती हेतु सदैव जागरूक व सचेत है। उन्होंने कहा कि यह कार्यशाला न सिर्फ छात्रों के लिए अपितु हम सभी के लिए बेहद उपयोगी साबित हुई है। सी.एम.एस. के मुख्य जन-संपर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. के विभिन्न कैम्पसों में समय-समय पर छात्रों के लिए उपयोगी कार्यशालाओं का आयोजन नियमित तौर पर किया जाता है, जिससे छात्रों का न सिर्फ ज्ञानवर्धन होता है अपितु वे व्यक्तिगत रूप से व सामाजिक रूप से भी एक जागरूक नागरिक बनते हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal