,938 कोरोना नमूनों की जांच में 195 संक्रमित, लखनऊ के 113 रोगी
लखनऊ : प्रदेश में कोरोना के तेजी से प्रसार का सिलसिला जारी है। राज्य की विभिन्न प्रयोगशालाओं में शुक्रवार को भी कई लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह भी शामिल हैं। उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह प्रतिदिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कोरोना समीक्षा बैठकों में शामिल होते रहे हैं। इसके अलावा वह अस्पतालों के निरीक्षण सहित स्वास्थ्य महकमे के अन्य कार्यों में भी सक्रिय रहते हैं। ऐसे में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके साथ रहने वाले अन्य लोगों में भी संक्रमण का खतरा पैदा हो गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी के मुताबिक फिलहाल स्वास्थ्य मंत्री होम आइसोलेशन में हैं। स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह की तबीयत गुरुवार को खराब हुई थी, जिसके बाद उन्होंने अपनी कोरोना जांच करायी थी। संक्रमण की पुष्टि होने पर उन्होंने कहा कि घबराने की बात नहीं है, मैं जल्द ठीक हो जाऊंगा। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि वह लखनऊ में ही हैं और अपने आवास में होम आइसोलेशन में हैं।
इससे पहले राज्य के कई अन्य मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, चेतन चौहान, डॉ. धर्म सिंह सैनी, उपेंद्र तिवारी, रघुराज सिंह, कमल रानी वरुण कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और इनका इलाज चल रहा है। इस बीच राजधानी की किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में गुरुवार को जांच किये गए 4,938 नमूनों में 195 की रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव आई। इनमें लखनऊ के 79, शाहजहांपुर के 39, संभल के 19, बाराबंकी के 18, हरदोई व कन्नौज के 15-15, मुरादाबाद के 02 तथा बस्ती, लखीमपुर खीरी, अयोध्या, फर्रुखाबाद, सुलतानपुर, अलीगढ़, बहराइच व देवरिया का 01-01 मरीज शामिल है। इसके साथ ही कई अन्य प्रयोगशालाओं की रिपोर्ट में भी कोरोना के नए मामलों की पुष्टि हुई है। बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर से शुक्रवार को आई जांच रिपोर्ट में सिद्धार्थनगर जनपद में 11 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसमें नौ लोग डुमरियागंज एसबीआई के संक्रमित हैं। नगरपालिका सिद्धार्थनगर के वार्ड जवाहरनगर व मिठवल ब्लॉक के प्रतापपुर में एक-एक पॉजिटिव हैं। जनपद में पॉजिटिव की संख्या 490 हो गई है। 307 ठीक हुए हैं। 11 की मौत हो चुकी है। 173 सक्रिय मामले हैं। चार लोग स्वस्थ होकर घर वापस गए।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal