देवरिया। बच्ची द्वारा पोछा लगाने का वीडियो बनाकर रुपये की धनउगाही का आरोप लगाने वाले युवक पर कोतवाली पुलिस मंगलवार की देर शाम मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी हैं। जिला अस्पताल में तैनात प्राइम क्लीनिंग सर्विसेज के सुपरवाईजर शत्रु़ध्न यादव ने कोतवाली पुलिस को दिए गए तहरीर में आरोप लगाया है कि एक व्यक्ति जिला अस्पताल में प्रतिदिन घुमता रहता है। महिला मेडिकल वार्ड में खून चढ़ाने के लिए भर्ती महिला मरीज की बेटी ने बरामदे में लघुशंका कर दिया। व्यक्ति ने उस बच्ची से पोझा लगाने को बोले और उसका वीडियो बना लिया। मैने विरोध किया तो उन्होंने मुझसे पांच हजार रुपये की डिमांड किया। रुपये नहीं देने पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया। सुपरवाइजर ने घटना की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने अभिताभ रावत के विरुद्ध 385, 389, 504, 506 और 67 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाल टी जे सिंह ने बताया कि आरोपी युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal