गोरखपुर। मंगलवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने हर बार की तरह पारम्परिक रीति रिवाज के साथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया। गोरक्ष पीठाधीश्वर ने श्रीनाथ मंदिर के गर्भ गृह में विधिवत पूजा अर्चना की। मंदिर में मध्य रात्रि को भगवान श्री कृष्ण का प्रतीकात्मक जन्म होते ही घंट आदि बजने लगे। इसके बाद उन्होंने कान्हा को झुला झूलाया। भगवान कृष्ण का जन्म होते ही मंदिर सोहर गीतों से गूंज उठा। चारों तरफ उत्सव का माहौल छा गया। रात्रि में गोरक्ष पीठाधीश्वर अपने आवास से निकल कर श्री नाथ मंदिर के गर्भगृह पहुंचे। वहाँ मुख्य पुरोहित रामानुज त्रिपाठी ने विधिवत पूजा पाठ कराया। 12 बजते ही गोरक्ष पीठाधीश्वर ने कान्हा का जन्म कराया और अपनी गोद में लेकर गर्भ गृह से बाहर निकले। बाहर निकलते ही पूरा मंदिर सोहर गीतों से गूंज उठा। चारों तरफ कन्हैया के जयकारा होने लगे। राकेश श्रीवास्तव के सोहर गीतों से वातावरण मनोहर हो गया।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal