लखनऊ। जनपद बागपत में भाजपा नेता संजय खोखर की हत्या के बाद शासन ने देर रात को वहां के अपर पुलिस अधीक्षक अनित कुमार को हटा दिया है। एक आईपीएस और पीपीएस संवर्ग के चार पुलिस अधिकारियों का तबादला किया है। तबादलों में बरेली में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा को गाजियाबाद में नवीन तैनाती मिली है। इसके अलावा पीपीएस संवर्ग के चार पुलिस अधिकारियों का तबादला हुआ है। इनमें बागपत के अपर पुलिस अधीक्षक अनित कुमार को अपर पुलिस अधीक्षक एटीएस के पद पर स्थानांतरित किया है। इनके अलावा नरेन्द्र प्रताप को उप सेनानायक पीएसी सीतापुर से अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी सीतापुर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया गया है। जबकि अखिलेश्वर पाण्डेय को अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी सीतापुर से पुलिस महानिदेशक मुख्यालय भेजा गया है और मनीष मिश्रा को अपर पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद से बागपत का नया अपर पुलिस अधीक्षक बनाया है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal