
सीएम ने कहा कि दो धाराएं चलती हैं, जिनमें एक में सकारात्मक सोच होती है, जिसमें लोक कल्याण है वो राम की धारा है. जहां पर सबका साथ सबका विकास का भाव है. यही तो रामराज की अवधारणा है. लोककल्याण का भाव है, स्वार्थ नहीं परमार्थ का भाव है. इसी कार्य का शुभारम्भ 26 मई 2014 को होता है, जब इस देश में मोदी जी के नेतृत्व में सरकार का गठन होता है. सरकार ने अपने कार्यक्रर्मों को भी उसी भाव के साथ रखा, जिसमें न जाति थी न क्षेत्र न भाषा न मत न मजहब. आजादी के बाद जो राजनीति चल रही थी वो सत्ता केंद्रित और जाति पर आधारित थी.
सीएम योगी ने कहा कि उस वक्त क्षेत्र और भाषा के आधार पर निर्णय हो रहे थे. मत और मजहब के आधार पर देश की व्यवस्था को परिवर्तित करने की प्रवृति सी बन गयी थी. लेकिन, साल 2014 के बाद सबका साथ और सबका विकास का भाव देखने को मिला. लोककल्याण का भाव था. सेमिनार को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि 5 अगस्त 2020 को भी लोककल्याण का भाव देखने को मिला. दूसरी ताकतें नकारात्मक हैं, जिनको हर अच्छे कार्य में बुरा ही दिखता है.
देश में हुआ व्यापक परिवर्तन
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि अगर गरीब को मकान मिल गया तो उन्हें बुरा लग रहा है. वह अपने कालखंड में गरीबों के लिए कुछ न कर पाये, लेकिन अगर कोई सरकार उनके लिए काम कर रही तो उन्हें अच्छा नहीं लगता है. यही नकारात्मक सोच है, यही रावणी सोच है जो केवल स्वार्थ की बात करता है. सीएम ने कहा कि मैं और मेरे से बाहर नहीं जा सकता है. यही एक व्यापक परिवर्तन आज देश के अन्दर आया है.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal