टेलीविजन के बेस्ट कपल संजीदा शेख (Sanjeeda Shaikh) और आमिर अली (Aamir Ali) की शादी को कई साल हो गए हैं. लेकिन ऐसी खबरें आईं कि दोनों के बीच में सबकुछ ठीक नहीं है.
ऐसी चर्चाएं तेज हुईं कि दोनों बीच लगातार दूरियां आती जा रही हैं और इनका रिश्ता खत्म होने की कगार पर पहुंच गया है. खबर तो ये भी आईं कि 8 साल से शादीशुदा यह जोड़ी इन दिनों साथ भी नहीं रह रही है. लेकिन हाल ही में संजीदा शेख का एक पोस्ट ये इशारा कर रहा है कि दोनों के बीच में शायद सब ओके हो गया है.
1 सिंतबर को टीवी एक्टर आमिर अली का बर्थडे मनाया. इस मौक पर आमिर का पत्नी संजीदा शेख ने अपने उन्हें विश किया. टूटती शादी की खबरों के बीच संजीदा ने आमिर की एक तस्वीर के साथ अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- जन्मदिन मुबारक हो आमिर अली… हमेशा आपकी खुशी की कामना करूंगी.
पत्नी संजीदा के इस प्यार भरी विश को आमिर ने अपनी इंस्टास्टोरी पर शेयर कर लिखा- शुक्रिया संजी. इसके साथ उन्होंने खुशी और बलेसिंग्स वाली इमोजी भी शेयर की है.
संजीदा शेख और आमिर अली की ये पोस्ट देखने के बाद सोशल मीडिया पर ये कयास लगने शुरू हो गए हैं कि क्या दोनों के बीच सब ठीक हो गया है?
आमिर और संजीदा ने 2 मार्च, 2012 में शादी की थी. इससे पहले भी ये जोड़ी 7 साल के लंबे रिश्ते में रह चुकी है. अपने एक पुराने इंटरव्यू में आमिर इस बात का भी खुलासा कर चुके हैं कि संजीदा उनसे शादी करना चाहती थीं, जबकि उन्हें खुद शादी से बहुत डर लगता था.
आमिर और संजीदा की एक बेटी भी है, जिसका नाम आयरा अली है. हाल ही में आयरा एक साल की हुई हैं. आमिर ने इस खास मौके पर अपनी बेटी आयरा अली की पहली फोटो शेयर की थी और साथ में एक इमोशनल मैसेज भी लिखा था. फोटो में आमिर ने बेटी को गोद में लिया हुआ है.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal