लखनऊ : पोषण माह के तहत मिर्जागंज दक्षिण, पूर्वा , राजाखेड़ा सहित जिले के सभी 2716 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर सोमवार को सुपोषण स्वास्थ्य मेला आयोजित हुआ। 30 सितम्बर तक चलने वाले पोषण माह का जो कैलेंडर तय है उनके अनुसार ही कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रहीं हैं। यह जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेन्द्र दुबे ने दी। मिर्जागंज दक्षिण की आंगनवाडी कार्यकर्ता शालिनी ने बताया केंद्र पर सुपोषण स्वास्थय मेले के तहत स्थानीय फलों, सब्जियों, दालों, पंजीरी से बने पौष्टक पदार्थ व अन्य पौष्टिक पदार्थों आदि का प्रदर्शन किया गया। साथ ही हमने केन्द्र पर एक हैण्ड वाश कार्नर भी बनाया था, जहाँ पर आये हुए लोगों को हाथ धोने की सही प्रक्रिया और उसके महत्व के बारे में बताया। साथ ही कोरोना से बचने के लिए काढ़े में जो सामग्रियां डाली जाती हैं जैसे गिलोय, दालचीनी, अदरक, कालीमिर्च, तुलसी, ज्वार अंकुश का भी प्रदर्शन किया गया। यहाँ पर रेसिपी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal