मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में जलन और ईर्ष्या का एक अनोखा मामला सामने आया है। भोपाल के कमला नगर इलाके में एक महिला ने पति का धंधा मंदा होने पर अपने जेठ की दुकान में आग लगवा दी।
महिला ने क्राइम पेट्रोल सीरियल देखकर दो हजार की सुपारी देकर नाबालिग और उसके साथियों से अपने ही जेठ की दुकान में आग लगवा दी। कमला नगर क्षेत्र में जहीर खान की मैकेनिक की दुकान है। गुरुवार को उनकी दुकान में अज्ञात लोगों ने आग लगा दी थी। इससे 6 वाहन खाक हो गए। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे देखे तो एक्टिवा सवार तीन युवक नजर आए।
फुटेज खंगालते हुए पुलिस जहांगीराबाद तक पहुंच गई। यहां से एक नाबालिग और उसके दो साथियों जैद एवं फरहान को हिरासत में लिया। आरोपियों ने बताया कि कुम्हारपुरा निवासी शीरी बख्श अप्पी ने उन्हें दो हजार रुपए जहीर की दुकान में आग लगाने के लिए दिए थे।
शीरी ने बताया कि जेठ की दुकान के कारण उसके पति जमीर बख्श की दुकान नहीं चल रही थी। इसलिए क्राइम पेट्रोल सीरियल देखकर जेठ की दुकान में आग लगाने का आइडिया आया था।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal