कृषि विधेयकों के विरोध में किसान संगठनों ने बुधवार दोपहर को पूर्व मंत्री एवं सीनियर भाजपा नेता मनोरंजन कालिया का घर घेर लिया। बड़ी गिनती में किसान ट्रैक्टर लेकर शास्त्री मार्केट चौक इलाके में पहुंचे और पूरा क्षेत्र घेर लिया। इससे ट्रैफिक जाम के हलात हो गए। शास्त्री मार्केट चौक लडोवली रोड मिलाप चौक, प्रेस क्लब चौक में पुलिस ने नाकाबंदी की हुई थी। इसके बावजूद किसान पहुंच गए और भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किसानों के प्रदर्शन के कारण लगभग सभी प्रमुख चौकों पर ट्रैफिक जाम के हालात बने रहे।
प्रदर्शनकारियो में शामिल ट्रांसपोर्टर और किसान हैप्पी संधू ने कहा कि किसान किसी भी रूप में कृषि विधेयक को लागू नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि सभी भाजपा नेताओं का घेराव होगा। किसान संगठनों ने सांसद हंसराज हंस की लिंक रोड स्थित कोठी का भी घेराव करना है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal