नसीराबाद थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव की घटना
रायबरेली। प्रदेश में अपराधियों के हौसले किस कदर बुलंद हैं इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है कि हाथरस में गैंगरेप की घटना के बाद लोगों का आक्रोश अभी थमा भी नहीं कि रायबरेली के नसीराबाद थाना क्षेत्र में एक बार फिर दिल दहला देने वाली घटना प्रकाश में आई है। बीती रात घर में सो रही मां-बेटी की निर्मम हत्या कर दी गई। बताते हैं कि मृतका मां की उम्र लगभग 50 वर्ष व बेटी की लगभग 14 साल है। वारदात थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव की है।
बताया जाता है कि घटना के दौरान घर में पति मौजूद नहीं था। वह किसी रिश्तेदारी गया था। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचा। मां बेटी की एक साथ मर्डर की खबर मिलते ही पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद राय सहित सर्विलांस व स्वाट टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पीएम परीक्षण के लिए भेजा जा रहा है। फिलहाल अभी तक प्रथम दृष्टया में हत्या ही माना जा रहा है। हत्या किसी धारदार हथियार या लोहे की राड एवं सरिया से करना बताया जा रहा है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal