पाकिस्तान के उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को प्रधानमंत्री इमरान खान को एक नोटिस जारी किया. खान को अपनी पार्टी के समर्थक वकीलों के एक राजनीतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए नोटिस जारी किया गया है, जिसके आयोजन में कथित तौर पर सार्वजनिक कोष का इस्तेमाल किया गया.
सरकार के संसाधनों का दुरुपयोग क्यों कर रहे हैं प्रधानमंत्री
गौरतलब है कि पाकिस्तान की सत्तारूढ तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के लीगल विंग इंसाफ लायर्स फोरम (आईएलएफ) का एक कार्यक्रम गत नौ अक्टूबर को जिन्ना कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया था, जिसे इमरान खान ने भी संबोधित किया था. ‘डॉन न्यूज’ की खबर के मुताबिक, पंजाब सरकार के खिलाफ एक मामले की सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति काजी फैज इसा ने कहा, ‘प्रधानमंत्री पूरे देश के प्रधानमंत्री हैं, न कि किसी खास समूह के. वह सरकार के संसाधनों का दुरुपयोग क्यों कर रहे हैं.’
अटॉर्नी जनरल को भी नोटिस
बता दें कि कोर्ट ने इस संबंध में अटॉर्नी जनरल खालिद जावेद खान को भी सहायता करने के लिए नोटिस जारी किया है. इनके साथ ही एडवोकेट जनरल पंजाब और इस्लामाबाद प्रशासन को भी कोर्ट ने नोटिस जारी किया है.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal