देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में बीते कुछ दिनों से अब गिरावट नजर आ रही है। देश की कोरोना रिकवरी दर भी तेजी से बढ़ रही है, वहीं कोरोना से ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा भी अब बढ़कर 64 लाख के पास पहुंच गया है। बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 67 हजार से अधिक मामले आए हैं, वहीं मौत का आंकड़ा भी घटा है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय(Ministry of Health and Family Welfare) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 67,708 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान देश में 680 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। भारत में कोरोना के कुल मामलों की बात करें तो अब तक 73 लाख 7 हजार 98 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 63 लाख 83 हजार 442 लोग ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 8 लाख 12 हजार 390 है। कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़कर 1 लाख 11 हजार 266 तक जा पहुंचा है।
देश की कोरोना रिकवरी दर बढ़ी
देश में अब तक करीब 64 लाख लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। बीते 24 घंटों में 81,514 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। देश की कोरोना रिकवरी दर फिलहाल 87.36% है। इसके साथ ही देश मे सक्रिय मामलों की संख्या भी तेजी से घट रही है। बीते 24 घंटों में देश में 14,486 सक्रिय मामले कम हुए है। कोरोना एक्टिव केस की दर 11.12% है। देश की कोरोना मृत्यु दर 1.52% है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal