अमेठी। केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयान पर पलटवार किया है। मंगलवार को यहां उन्होंने कहा कि कांग्रेस का संस्कार, महिला के प्रति कांग्रेस के पुरुष कार्यकर्ताओं का व्यवहार न सिर्फ कमलनाथ के इस वक्तव्य से राष्ट्र के प्रति प्रस्तुत हुआ है़ बल्कि कुछ दिन पहले कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मिलकर अपनी ही पार्टी की महिला कार्यकर्ता को बेरहमी से सावर्जनिक रूप से पीटा था। इस तरह श्रृंखलाबद्ध तरीके से कांग्रेस का घिनौना सच उजागर हो रहा है।
मंगलवार को कलेक्ट्रेट में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के बाद मीडिया से रूबरू हुई स्मृति ईरानी से सवाल किया गया कि राहुल गांधी का आरोप है कि उनके पीछे ईडी और सीबीआई लगी है़? इसके जवाब में स्मृति ईरानी ने सोनिया-प्रियंका और राहुल को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि अमेठी इस बात का गवाह है़ कि राहुल गांधी के नेतृत्व में सम्राट साइकिल का सपना दिखाकर किसानों की जमीन लूटी गई। मैं 6 वर्षों से अमेठी के किसानों के माध्यम से गांधी खानदान के सामने एक ही आग्रह कर रही हूं कि किसान की जमीन जो स्वयं गांधी खानदान ने लूटी, वह जमीन अमेठी के किसानों को लौटाई जाए। आज तक राहुल गांधी, श्रीमती वाड्रा और सोनिया गांधी गौरीगंज के किसानों की जमीन पर कब्जा किये बैठे हैं। गौरतलब है कि स्मृति ईरानी नवरात्रि के मौके पर यहां पहुंचीं तो उन्होंने सबसे पहले कालिकन धाम मंदिर में माथा टेका।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal