राष्ट्र नवनिर्माण मंच की पहली बैठक संपन्न
लखनऊ : राष्ट्र निर्माण में ऐसे व्यक्तियों की आवश्यकता है जो अपनी विचारधारा से समाज में बदलाव ला सकें और बिना किसी स्वार्थ के अपनी भूमिका का निर्वाह कर सकें, कोविड-19 जैसी महामारी के दुष्प्रभावों से समाज का आर्थिक रूप से कमजोर पक्ष अपनी समस्याओं की चुनौतियों का सामना कर रहे, आर्थिक एवं सामाजिक अधिकारों की समानता, बन्धुत्व व सौहार्द की भावना को कामयाब बनाने एंव उत्थान हेतु ‘राष्ट्र नवनिर्माण मंच’ का गठन किया गया जिसकी प्रथम बैठक आज नीरा गेस्ट हाउस, राजाजीपुरम, लखनऊ में सम्पन्न हुई। राष्ट्र नवनिर्माण मंच के संस्थापक रामगोपाल सिंह ने कहा कि सामाजिक उत्थान हेतु इस मंच का गठन किया जा रहा है जिससे समाज के हर वर्ग के लोगों के स्वावलंबन एवं आत्मनिर्भर बनाने हेतु अपने स्तर पर जाति की मानसिकता से ऊपर उठाकर समाज के हर तबके के लिए कार्य करने की आवश्यकता है।
बैठक में सर्वश्री राजेश सिंह चौहान, कृष्ण औतार गुप्ता, राम नारायण रावत, मोती लाल गुप्ता, नरेश शर्मा, मुकेश वासन, सत्यवान मिश्रा, प्रभाकर सिंह, रेखा मिश्रा, आफ़ताब आलम, विशाल सिंह यादव, सुलभ श्रीवास्तव, हरीश शर्मा, आलोक कुमार पाण्डेय, शक्ति मिश्रा, सचिन कश्यप, हेमंत शर्मा, राहुल प्रताप सिंह, दिनेश वाजपेयी, परवेज़ जीलानी, आशीष श्रीवास्तव, अवधेश शर्मा, रितेंद्र श्रीवास्तव, अर्पित सिंह को कोआर्डिनेटर नियुक्त किया गया।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal