
लखनऊ, 2 नवम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अशर्फाबाद कैम्पस के तीन मेधावी छात्रों अक्षरा सक्सेना (कक्षा-7), मोहम्मद हारून गनी (कक्षा-3) एवं वान्या रस्तोगी (कक्षा-7) ने आॅनलाइन आयोजित सेन्ट्रल जोन योगा स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। इस प्रतियोगिता में सफलता अर्जित करने के उपरान्त अब ये छात्र राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपने विद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन यूपी योग एसोसिएशन, डिस्ट्रिक्ट लखनऊ योग एवं एस.आर. ग्रुप आॅफ इन्स्टीट्यूशन के संयुक्त तत्वावधान में किया गया, जिसमें सी.एम.एस. अशर्फाबाद के इन प्रतिभाशाली छात्रों ने टाॅप टेन में स्थान सुनिश्चित कर अपनी शारीरिक क्षमता व दमखम का परचम लहराया। प्रतियोगिता में लखनऊ के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया तथापि सी.एम.एस. के इन प्रतिभाशाली छात्रों ने विभिन्न योगासनों, यौगिक क्रियाओं एवं शारीरिक क्षमता का जोरदार प्रदर्शन किया।
श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. अपने छात्रों को उनकी रूचि के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु सदैव प्रोत्साहित करता है और यही कारण है कि सी.एम.एस. के छात्र शैक्षणिक क्षेत्र के अलावा भी विभिन्न राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में सफलता अर्जित कर विद्यालय का गौरव बढ़ा रहे हैं। सी.एम.एस. का मानना है कि योग हमारी महान साँस्कृतिक विरासत का ही एक अंग है तथापि वर्तमान जीवन शैली को देखते हुए यौगिक क्रियाओं से भावी पीढ़ी को अवगत कराना हम सबका परम दायित्व है ताकि एक स्वस्थ एवं समृद्ध समाज की स्थापना संभव हो सके।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal