लखनऊ। हैण्डबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया (एचएफआई) की कार्यकारिणी में नवनिर्वाचित वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा.आनन्देश्वर पाण्डेय और कोषाध्यक्ष विनय सिंह के चुने जाने से लखनऊ के खिलाड़ियों, खेल संघों व खेल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह का माहौल है। सोमवार को उत्तर प्रदेश रोलबॉल संघ व लखनऊ रोलबॉल संघ ने इन दोनों नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में जोरदार स्वागत व अभिनंदन किया। आज अभिनंदन समारोह में उत्तर प्रदेश रोलबॉल संघ के संयुक्त सचिव एवं लखनऊ रोलबॉल संघ के सचिव नीरज श्रीवास्तव एवं लखनऊ रोलबॉल संघ के अन्य पदाधिकारीगण डा.अभय सिंह, इंजीनियर आशीष सिंह, मनोज वर्मा, आदित्य बाजपेयी, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी काशिका यादव, राष्ट्रीय खिलाड़ी-श्रेयश श्रीवास्तव, गौरव साहनी, शिवांग सेठ, मानव वर्मा, गीतांजलि शुक्ला, आयुषी मिश्रा, अनुराधा सिंह, अंजली दुबे, एकता दुबे, शिवांगी सिंह, काव्या बाजपेयी, आरिज, प्रियव्रत, प्रज्जवल, अफजल आदि भी शामिल हुुए। डा.आनन्देश्वर पाण्डेय और विनय सिंह ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्घन किया और आश्वासन दिया कि जीवन के किसी भी क्षेत्र में कोई भी आवश्यकता होने पर हम हमेशा साथ खड़े होंगे। उन्होंने बच्चों को खेल जीवन में आगे बढ़ने के बारे में कई टिप्स भी दिए।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal