अभिनेता अक्षय कुमार के इंस्टाग्राम पर 20 मिलियन (2 करोड़) फॉलोअर्स हो गए हैं. सलमान खान, शाहरुखा खान, अमिताभ बच्चन को पीछे छोड़ते हुए अक्षय पहले ऐसे बॉलीवुड एक्टर बन गए हैं, जिनके इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
अक्षय को इस उपलब्धि के लिए एक इंस्टाग्राम स्मृति चिन्ह दिया गया. ‘एयरलिफ्ट’ के अभिनेता ने सोमवार को इंस्टाग्राम द्वारा दिए गए स्मृति चिन्ह के साथ अपनी तस्वीर साझा की. अक्षय ने तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “इंस्टाग्राम से एक और गोल्ड मिला. बताते हुए खुशी हो रही है कि मैं बॉलीवुड का पहला मेल एक्टर बन गया हूं, जिसके 2 करोड़ फॉलोअर्स हैं. प्यार के लिए सबको शुक्रिया.”
बॉलीवुड टॉप स्टार्स इंस्टा फॉलोवर:
सलमान खान: 17.9 मिलियन
अमिताभ बच्चन: 9.8 मिलियन
शाहरुख खान: 13.9 मिलियन
आमिर खान: 1.2 मिलियन
https://www.instagram.com/p/BmsONytgVtU/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control
अक्षय की हालिया रिलीज हुई फिल्म ‘गोल्ड’ बाक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. इसके अलावा उनकी ‘केसरी’, ‘हाउसफुल 4’ व ‘गुड न्यूज’ जैसी फिल्में आने वाली हैं.अक्षय कुमार की पीरियड ड्रामा ‘गोल्ड’ ने शुरूआती 5 दिनों में 71.30 करोड़ का बिजनेस किया है.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal