बलरामपुर। त्रिरकुंडा से रामकोला के लिए बारातियों को लेकर जा रही कार की ट्रक से सीधी टक्कर में कारसवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। हादसे में आठ अन्य घायल हैं जिनमें चार लोगों की हालत गंभीर बतायी जाती है। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वाड्रफनगर पहुंचाया गया। बताया जाता है कि बुधवार रात करीब 11.30 बजे प्रेमनगर के समीप हादसा हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए तथा ट्रक भी पलट गया।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal
