जापान में इस वक्त भारी बर्फबारी हो रही है। बर्फली आंधी के चलते लोगों को काफी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा। सीएनएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को 1 हजार से अधिक लोग भारी बर्फबारी के चलते राजमार्ग पर पूरी रात फंसे रहे। यहां पर हो रही है बर्फबारी के चलते भारी जाम लग गया। सोशल मीडिया पर आई फोटो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक गाड़ी एक दूसरे के पीछे लगी हुई हैं और बर्फ से ढकी हुई है। 
टोक्यो और निगाटा प्रान्त को जोड़ने वाले कनाटेसु एक्सप्रेसवे (Kanetsu Expressway) पर ट्रैफिफ जाम की रिपोर्ट बुधवार को सामने आई। गुरुवार की सुबह अधिकारियों ने राजमार्ग के प्रवेश द्वार को बंद कर दिया था। राजमार्ग ऑपरेटर निप्पॉन एक्सप्रेसवे कंपनी (NEXCO) के अनुसार, हाइवे के बीच में एक कार के गहरी खाई में फंस जाने के बाद जाम लगना शुरू हो गया।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal