कहा, अखिलेश का बयान क्रूर मजाक, हम उससे बहुत आगे निकले चुके
इटावा। डिस्ट्रिक्ट कॉपरेटिव बैंक की वार्षिक बैठक की अध्यक्षता करने पहुंचे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) प्रमुख शिवपाल सिंह इटावा पहुंचे। उन्होंने 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि छोटे-छोटे दलों और एक बड़ी पार्टी के साथ गठबंधन करेंगे। उस गठबंधन से सभी को अपनी हैसियत पता लग जायेगी। वहीं, अखिलेश के उस बयान पर जिसमें चाचा को सरकार बनने पर मंत्री का ऑफर दिया था, पर पलटवार करते हुए कहा “वह एक क्रूर मजाक था, उससे हम आगे बढ़ चुके हैं अब हम पीछे नहीं हटेंगे।”
प्रसपा प्रमुख ने ओवेसी और आप पार्टी से गठबंधन पर कहा कि, हमारा गठबंधन गैर भाजपाई होगा। शिवपाल ने सपा में जाने और सपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की संभावना को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि अब बहुत इंतजार कर लिया अब प्रसपा अपने कदम पीछे नहीं खींचेगी और चॉबी के चुनाव चिन्ह पर ही चुनाव लड़ा जायेगा। उन्होंने साफ किया कि चुनाव के नजदीक आने पर ही छोटे दलों के साथ एक बड़ी राष्ट्रीय पार्टी के साथ गठबंधन के नाम खुलासा किए जाने की बात कही। बताते चलें कि, बीते दिनों सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में चाचा शिवपाल सिंह को सरकार बनने पर मंत्री बनाना और जसवंतनगर विधानसभा सीट शिवपाल सिंह के छोड़ने की बात कही थी। वहीं, ओवेसी और दूसरी पार्टियों के गठबंधन पर कहा था कि वह किसी भी गैर भाजपाई पार्टी के साथ मिलने के लिए तैयार हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal