लखनऊ : चारबाग क्षेत्रीय कार्यालय में महान संत बाबा संत गाडगे महाराजजी की 64वीं पुण्यतिथि (20 दिसम्बर 1956) मनाई गई। यूपी रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार ने कहा कि स्वच्छ भारत के जनक कहे जाने वाले गाडगे बाबा ने गाँव-गाँव जाकर लोगों को मदिरा सेवन ना करने तथा बच्चों को शिक्षित करने और स्वछता के बारे में बताया। जो भी पैसे मिलते उससे स्कूल, धर्मशाला, अस्पताल और जानवरों के निवास स्थान बनवाते थे। 12 धर्मशालाओ, 31 कॉलेज व छात्रावासों का निर्माण कराया, समाज सेवा से जुड़े रहे। इस अवसर पर सत्य प्रकाश सोनकर, वसीम सिद्धिकी, शीतल प्रसाद, सुनील कुमार, बैजनाथ यादव आदि लोगों ने संत गाडगे की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित श्रद्धांजलि अर्पित किये।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal