शाहजहांपुर। जनपद की कांट पुलिस ने 60 लाख का मादक पदार्थ बरामद करते हुए चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने सोमवार को बताया कि बीती देर रात थाना कांट पुलिस ने किशुरिहाई जाने वाली रोड पर संदिग्ध परिस्थितियों में खड़े चार मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों के कब्जे से पुलिस को भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद हुआ है। पकड़े गए मादक पदार्थ तस्कर कांट क्षेत्र के गांव इमलिया निवासी रामनन्दन, किशुरिहाई निवासी गुड्डू,रहमतपुर निवासी शादान तथा गुरथना निवासी अमरपाल है। श्री आनंद ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मे मादक पदार्थ की कीमत करीब साठ लाख रुपये है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal