लखनऊ : अमेठी के तीन दिवसीय दौरे पर आयीं केन्द्रीय मंत्री स्मृति इरानी शनिवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने सीएम आवास पहुंचीं। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री ने सीएम योगी से किसानों सहित विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की। क्षेत्र में तीन दिवसीय दौरे पर आयीं स्मृति इरानी ने अमेठी, सुल्तानपुर में कई कार्यक्रमों में शिरकत की और हलियापुर से सीधे लखनऊ पहुंची गयीं सीएम योगी से मिलने। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार हर कदम पर किसानों के साथ खड़ी है, किसानों का हित सर्वोपरि है।
इससे पहले केन्द्रीय मंत्री ने शनिवार को दूसरे दिन अपने अमेठी दौरे की शुरुआत लोगों से मुलाकात के साथ की। स्मृति इरानी ने पूर्व विधायक स्वर्गीय पं जमुना प्रसाद मिश्र के आवास पहुंचकर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया और परिजनों से मिलकर शोक संवेदना जताई। चाणक्य पुरी मुहल्ले में स्थित पूर्व विधायक के निवास पर जाते समय नगर के व्यापारियों ने उनका रास्ता रोक लिया और ओवरब्रिज निर्माण के सम्बन्ध ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में दुकानदारों ने मकान और दुकान टूटने पर मुआवजे की मांग की है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal