समाज व देश की सुरक्षा सर्वोपरि -बावरे ग्रुप
बहराइच। कोरोना के नये स्ट्रेन के प्रसार की गंभीरता को देखते हुए समाज हित में बहराइच के ब्लिस रिजार्ट के मैदान मेें नव वर्ष पर आयोजित “एक शाम महादेव के नाम” स्थगित कर दी गयी है। कार्यक्रम का आयोजन कर रहे बावरे ईवेंट ग्रुप के जतिन यज्ञसेनी व जसवीर सिंह ने बताया कि बीते दिनों कोरोना का संकट घटता दिख रहा था। लेकिन इंग्लैंड से अचानक आने वाले कोविड के नये स्ट्रेन के फैलाव का खतरा सबको महसूस हो रहा है। शासन की ओर से भी घर में ही रहकर नया साल मनाने की सलाह दी जा रही है। समिति के सदस्यों ने बताया कि कमेटी के सदस्यों की राय से समाज, परिवार व देश हित के मद्देनजर कार्यक्रम को स्थगित किया गया है। जतिन यज्ञसेनी ने कहा कि जिन लोगों से कार्यक्रम के प्रवेश पास हेतु सहयोग राशि ली गयी थी उन्हें उक्त धनराशि की वापसी कर दी जाएगी।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal