नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए समाज में प्यार बढ़ाने के लिए एकजुट होकर काम करने और नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया। राष्ट्रपति ने ट्वीट संदेश में लिखा- नव वर्ष की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। नया साल, एक नई शुरुआत करने का अवसर होता है और व्यक्तिगत एवं सामूहिक विकास के हमारे संकल्प को बल देता है। कोविड-19 से उत्पन्न चुनौतियों का यह समय, हम सभी के लिए एकजुट होकर आगे बढ़ने का समय है।
उन्होंनेे एक अन्य ट्वीट में कहा, आइए, हम सब मिलकर प्रेम और करुणा की भावना से एक ऐसा समावेशी समाज बनाने की दिशा में काम करें जहां शांति और सद्भाव को बढ़ावा मिले। मेरी कामना है कि आप सभी स्वस्थ एवं सुरक्षित रहें और नई ऊर्जा के साथ हमारे देश की प्रगति के साझा लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आगे बढ़ें।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal