इनमें दो बच्चे शामिल, रफ्तार के कारण हादसा
औरैया। सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार को तेज रफ्तार डंफर ने एक स्कूटी में टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूटी सवार 4 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शवो का पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की सूचना पाकर मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, शनिवार को नेशनल हाईवे पर चिरहुली ओवर ब्रिज पर रफ्तार का कहर देखने को मिला। जिसमें एक स्कूटी सवार अपनी बहन कमलेशी पत्नी गौतम निवासी दरबाशपुर अटसु कोतवाली अजीतमल क्षेत्र से होकर राज गौतम पुत्र तार बाबू 23 वर्ष, प्रीति पुत्री तार बाबू 20 वर्ष, अपने बड़े भाई के पुत्र व पुत्री विजय पुत्र रंजीत 10 वर्षीय एवं पुत्री रंजीत 12 वर्ष के साथ औरैया अपने गांव भीखमपुर दयालपुर लौट रहा था। जैसे ही यह लोग चिरहुली ओवरब्रिज के ऊपर पहुंचे, तभी गलत दिशा से आ रहे एक डंफर ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में मौके पर ही चारों लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और एंबुलेंस के माध्यम से शवों को जिला अस्पताल लाया गया। घटना की सूचना पाकर ग्रामीण व परिजन अस्पताल पहुंच गए शवों को देख चीख पुकार मच गया। इस दौरान सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ यादव, चौकी इंचार्ज निझाई शैलेश पांडे, सदर कोतवाली प्रभारी संजय कुमार पांडे सहित भारी पुलिस फोर्स अस्पताल में मौजूद रहा।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal