वाराणसी : यूपी कॉलेज के मैदान पर आरएसएमटी एवं इंडियन बैंक के बीच 15—15 ओवरों का स्वच्छता एवं मित्रता क्रिकेट मैच खेला गया। इस रोमांचक मैच में आरएसएमटी के कप्तान अनुराग सिंह ने पहले टास जीता और टास जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और टीम ने 15 ओवर में कुल 116 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडियन बैंक के बल्लेबाजों ने अंतिम ओवर में 116 रन का लक्ष्य पूरा कर ट्राफी पर कब्जा कर लिया। मैन ऑफ द मैच अरविंद, बेस्ट बल्लेबाज शिवम एवं बेस्ट बॉलर का पुरस्कार उमाकांत को दिया गया। मैच के मुख्य अतिथि इंडियन बैंक के डीजीएम टीजी शशिधर थे।
इस अवसर पर आरसीएमटी के निदेशक प्रोफेसर धर्मवीर सिंह ने भविष्य में भी खेलों का बढ़ावा देने की बात कही और खेल और खिलाड़ियों का मनोबल भी बढ़ाया और उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस तरह की वह प्रतियोगिताएं कराते रहेंगे। इस अवसर पर पूर्व रणजी खिलाड़ी चंद्र प्रकाश, पूर्व बिज्जी ट्राफी खिलाड़ी विपुलेंद्र बिक्रम सिंह, यूपी कालेज के पूर्व खिलाड़ी सुधेन्दु राय भी उपस्थित हो कर खेल की गरिमा को बढ़ाया। इंडियन बैंक के सीनियर मैनेजर विजय यादव ने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने का संदेश दिया। प्रतियोगिता के संयोजक अनुराग सिंह थे। कई खेल प्रेमियों ने खेल का आनंद लिया।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal