लखनऊ। राजधानी पुलिस ने शुक्रवार को एक हजार करोड़ की ठगी के आरोपित रोहतास बिल्डर के तीनों मालिक पीयूष रस्तोगी, परेश रस्तोगी समेत तीन लोगों की सम्पत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की गयी। एडीसीपी हजरतगंज चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि रोहतास बिल्डर के मालिकों के खिलाफ गोमतीनगर, विभूतिखण्ड और हजरतगंज समेत अन्य थानों में तकरीबन 100 से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। तीनों मालिक लंबे समय से फरार चल रहे। कुछ दिन पहले पुलिस ने कम्पनी के एक निदेशक को जेल भेजा था। वहीं, फरार आरोपितों के खिलाफ गैंगेस्टर कार्रवाई की गयी थी। पकड़े न जाने पर पुलिस ने कोर्ट से तीनों मालिकों की सम्पत्ति कुर्क करने का आदेश प्राप्त किया। शुक्रवार को हजरतगंज और गौतमपल्ली पुलिस की संगठित टीम ने उनके सुल्तानगंज चौकी क्षेत्र स्थित आवास पर कुर्की की यह कार्यवाही शुरू की गयी। इस दौरान भारी संख्या में फोर्स तैनात थी।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal