लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएएसी जवानों, पुलिस कर्मियों व स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स की सुविधा के मद्देनजर इनसे जुड़े विभिन्न कार्यों के लिए 128.19 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से शनिवार को बताया गया कि जनपद सोनभद्र में 48वीं वाहिनी पीएसी में सुरक्षाकर्मियों के लिए बैरक (जी+11) का निर्माण कराए जाने की अनुमति प्रदान की है। इसके बाद इसका निर्माण कार्य जल्द प्रारम्भ हो सकेगा और पीएसी जवानों को बेहद सुविधा मिलेगी। प्रदेश सरकार के मुताबिक 12.27 करोड़ से अधिक की लागत से इन बैरक का निर्माण कराया जाएगा।
इसके साथ ही कासगंज की रिजर्व पुलिस लाइन में जल्द अनवासीय भवन बनाये जायेंगे। मुख्यमंत्री ने जनपद की रिजर्व पुलिस लाइन में अनावासीय भवनों के निर्माण की भी अनुमति प्रदान की है। इस परियोजना के लिए 89.49 लाख से अधिक की धनराशि की स्वीकृति प्रदान की गई है। वहीं प्राकृतिक एवं मानव जनित आपदाओं के दौरान राहत एवं बचाव कार्यों में स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (एसडीआरएफ) के योगदान की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने जनपद लखनऊ में एसडीआरएफ वाहिनी के आवासीय भवनों के निर्माण कराए जाने के आदेश दिए हैं। इस निर्माण कार्य के लिए मुख्यमंत्री ने 26.43 करोड़ से अधिक की स्वीकृति प्रदान की है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal