बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर कई सामाजिक मुद्दों पर काफी सटीक बातें करने के लिए जानी जाती हैं. वे पहले भी निर्भीक हो कर अपनी राय रखने के लिए सुर्खियों में रह चुकी हैं और एक बार फिर से उन्होंने अर्बन नक्सल के पक्ष में बात कही है जो किसी विषेश समुदाय की भावनाए आहत कर सकती है.
स्वरा ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा- ‘आप किसी को उसके करने पर सजा दे सकते हैं किसी के मात्र सोच लेने पर आप उसे सजा नहीं दे सकते हैं. अगर ऐसे सिर्फ सोचने भर के लिए लोगों को जेल में डाला जाएगा तब तो सारी जेलें भर जाएंगी.’
बता दें कि पिछले दिनों भीमा कोरेगांव हिंसा से जुड़े मामलों में देश के कई हिस्सों में छापेमारी के बाद वामपंथी विचारकों की गिरफ्तारी हुई थी. इस कार्रवाई में पांच सामाजिक कार्यकर्ताओं गौतम नवलखा, वरवर राव, सुधा भारद्वाज, अरुण फरेरा और वरनोन गोंजाल्विस को गिरफ्तार किया गया था.
इनकी गिरफ्तारी के बाद हंगामा मच गया. मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है. गिरफ्तार किए गए पांच कार्यकर्ताओं में से तीन ऐसे हैं, जो पहले भी जेल जा चुके हैं. उन्हें लंबे समय तक जेल में रहना पड़ा. इनमें वरवर राव, अरुण फरेरा और वरनोन का नाम शामिल है.
इस मामले में बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने इस केस में पांच विचारकों की गिरफ्तारी पर 5 सितंबर तक रोक लगा दी. कोर्ट ने कहा है कि पांचों विचारकों को उनके घर में नजरबंद रखा जाए. इस मामले में अगली सुनवाई 6 सितंबर को होगी.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal