लखनऊ : स्पर्श कुष्ठ जागरुकता अभियान के अंतर्गत रविवार को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सेवासदन ठाकुरगंज के तहत नेपियर रोड कालोनी, ठाकुरगंज में जादू के कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया| इस मौके पर एन0एम0ए0(नॉन मेडिकल एसिस्टेंट) धर्मेन्द्र दीक्षित ने कुष्ठ रोग की पहचान के बारे में जानकारी देते हुए कहा यदि त्वचा पर हल्के पीले या ताँम्बई रंग के धब्बे हों और उनमें संवेदनहीनता (सुन्न) हो तो यह कुष्ठ रोग हो सकता है| साथ ही हाथ या पैरों में झुनझुनी, नसों में दर्द, कान या चेहरे पर सूजन, हाथ या पैरों पर सुन्नता या घाव होने पर भी स्वास्थ्य केन्द्रों पर चिकित्सक को दिखाना चाहिए| प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा.अन्दलीब रिज़वी ने बताया -कुष्ठ से दिव्यांग मरीज जिन्होंने एमडीटी (मल्टी ड्रग थेरेपी)उपचार पूर्ण किया है, उत्तर प्रदेश सरकार ऐसे दिव्यांग मरीजों को 2500 रुपये पेंशन भी प्रति माह दे रही है। जादूगर सिकंदर बादशाह द्वारा जादू के माध्यम से सभी को कुष्ठ रोग के बारे जागरूक किया गया। इस अवसर पर फार्मासिस्ट अमरेश भी उपस्थित थे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal