इटावा। थाना जसवंतनगर क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाइवे पर शनिवार को घने कोहरे के कारण आधा दर्जन से अधिक छोटे-बड़े वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में छह लोग घायल हुए हैं। एक की हालत गम्भीर बनी हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है। गाड़ी चालक गौरव यादव ने बताया कि घने कोहरे के कारण उनके वाहन समेत आधा दर्जन से अधिक वाहन आपस में टकरा गए हैं। घटनाकी सूचना पुलिस को दे गई, लेकिन आने में विलम्ब हुआ। उन्होंने बताया कि हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक नगर प्रशांत कुमार ने बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हाइवे पर टकराये वाहनों को क्रेन की मदद से हटवाकर यातायात को सुचारू रूप से शुरू करवा दिया गया है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal