लखनऊ : प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद प्रयागराज के थाना धूमनगंज अन्तर्गत नवीन थाना पूरामुफ्ती की स्थापना किये जाने के निर्देश दिये हैं। यह निर्णय इस क्षेत्र में शांति व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने, अपराधों पर और अधिक प्रभावी तरीके से अंकुश लगाये जाने, महिलाओं एवं जन-सामान्य को और अधिक सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से लिया गया है। अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के जनपद प्रयागराज में थाना धूमनगंज अन्तर्गत नवीन थाना पूरामुफ्ती की स्थापना के संबंध में आवश्यक कार्यवाही प्राथमिकता से सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गये है। श्री अवस्थी ने बताया कि इस पुलिस थाने में जनशक्ति/पदों के सृजन आदि के संबंध में निर्देश पृथक से निर्गत किये जायेगें। इससे अधिक से अधिक आबादी की पुलिसिंग व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरूस्त व सुदृढ़ बनाया जा सकेगा।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal