बॉक्स ऑफिस पर स्त्री की धुंआधार कमाई जारी है. फिल्म चार दिनों में ही साल की कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड ब्रेक करने में कामयाब हुई है. अमर कौशिक के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने सोमवार को 10 करोड़ रुपये की कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर अब तक 40 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.
पहले ही वीकेंड पर अपने बजट की भरपाई करने में कामयाब हुई इस हॉरर कॉमेडी फिल्म ने अब तक देशभर में 41.97 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज करवाई है. ट्रेड पंडित तरण आदर्श ने स्त्री को साल की सुपरहिट फिल्म कहा है. तरण ने ट्वीट कर फिल्म की कमाई के आंकड़े शेयर किए हैं. जिसमें उन्होंने कहा है कि स्त्री की कमाई अनुमान से भी परे निकल चुकी है. चार दिनों में शानदार कमाई करने वाली इस फिल्म को जन्माष्टमी की छुट्टी का भी भरपूर फायदा मिला है.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal