भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 9 लाख से अधिक हो गई है, जिसमें से पिछले 24 घंटों के दौरान 11,649 नए संक्रमण के मामले दर्ज किए गए है। इस महीने में नौवीं बार है जब वायरस से मरने वालों का दौनिक आंकड़ा 100 से नीचे दर्ज किया गया है। वहीं, देश में कुल 82 लाख 85 हजार 295 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई जा चुकि है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार रविवार को महामारी के कारण 90 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1 लाख 55 हजार 732 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 1,39,637 है और कुल डिस्चार्ज हुए मामलों की संख्या 1,06,21,220 हो गई है, जो 97.29 प्रतिशत है।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, 14 फरवरी तक कुल 20,67,16,634 नमूनों की कोरोना वायरस संबंधी जांच की जा चुकी है। इनमें से 4,86,122 नमूनों की जांच रविवार को की गई।
भारत में 7 अगस्त 2020 को संक्रमित लोगों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर 2020 को एक करोड़ के पार चले गए थे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal