लखनऊ, 19 फरवरी 2021
सूर्या कमान ने 1971 के युद्ध में भारतीय सशस्त्र बलों की जीत के उपलक्ष्य में 18 फरवरी 2021 को लखनऊ छावनी में सूर्या कमान युद्ध स्मारक ‘स्मृतिका’ में एक सिम्फनी बैंड कॉन्सर्ट का आयोजन किया। यह आयोजन ‘विजय मशाल’ को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित किया गया था । इस ‘विजय मशाल’ को प्रधानमंत्री द्वारा 16 दिसंबर 2020 को नई दिल्ली में प्रज्वलित किया गया था और वर्तमान में यह ‘विजय मशाल’ लखनऊ में है।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ, सूर्या कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल आईएस घुमन और अन्य वरिष्ठ सिविल और सैन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा सूर्या कमान युद्ध स्मारक ‘स्मृतिका’ पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 15 फरवरी 2021 को लखनऊ पहुंची यह ‘विजय मशाल’ आनेवाले दिनों में सूर्या कमान परिक्षेत्र के विभिन्न स्थानों का दौरा करेगी।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal