
लखनऊ, 26 फरवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (प्रथम कैम्पस) द्वारा आगामी 1 मार्च, सोमवार को अपरान्हः 3.00 बजे से ‘नेशनल साइंस डे’ समारोह का आॅनलाइन आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा मुख्य अतिथि होंगे। उक्त जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी
श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि ‘नेशनल साइंस डे’ के उपलक्ष्य में सी.एम.एस. अलीगंज (प्रथम कैम्पस) द्वारा 28 फरवरी एवं 1 मार्च को दो-दिवसीय विज्ञान एवं कम्प्यूटर महोत्सव ‘विस्टा-2021’ का आयोजन किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत 28 फरवरी को विभिन्न रोचक व ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी जबकि 1 मार्च को ‘नेशनल साइंस डे’ समारोह में विजयी छात्रों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया जायेगा। सी.एम.एस. का मानना है कि विज्ञान के क्षेत्र में प्रगति से ही मानव जाति का उत्थान सम्भव है। किन्तु यह भी आवश्यक है कि विज्ञान का उपयोग मानवता के विकास के लिए हो, इसके लिए अच्छे विचार वाले वैज्ञानिकों और आविष्कारकों की जरूरत है। ‘नेशनल साइंस डे’ के उपलक्ष्य में आयोजित यह समारोह छात्रों की प्रतिभा को निखारने का अनूठा प्रयास है।
श्री शर्मा ने बताया कि ‘विस्टा-2021’ के अन्तर्गत 28 फरवरी को प्राइमरी वर्ग के छात्रों के लिए रोचक व ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा, जिनमें टेक्नोथाॅन, टेक्नोविज, नट्स एण्ड बोल्ट्स माडल मेकिंग एवं द फास्ट एण्ड क्यूरियस क्विज प्रमुख है। प्रतियोगिताओं का आयोजन 28 फरवरी को आॅनलाइन किया जायेगा जबकि 1 मार्च को आयोजित पुरस्कार वितरण व समापन समारोह में विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया जायेगा। श्री शर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में विश्व समाज की प्रगति की उज्जवल सम्भावनायें हैं एवं विश्व समाज को भावी वैज्ञानिकों से भारी आशायें है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह समारोह छात्रों का विश्वव्यापी वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने में मददगर साबित होगा।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal