शाहजहांपुर : थाना खुदगंज पुलिस ने गुरुवार को मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर के कब्जे से करीब एक करोड़ दस लाख रुपये कीमत की चरस बरामद हुई है। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजय कुमार बाजपेयी ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया की थाना खुदगंज पुलिस ने गुरुवार की सुबह मंझिला रसियाखानपुर रोड पर जैतीपुर मोड़ के पास से एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस को उसके कब्जे से करीब एक किलो सौ ग्राम चरस बरामद की है। पकड़ा गए तस्कर जनपद पीलीभीत के थाना बीसलपुर क्षेत्र के ग्राम राजूपुर कुंडरी निवासी विपिन है। एसपी ग्रामीण के अनुसार, बरामद चरस की कीमत करीब एक करोड़ दस लाख रुपये है। विपिन पीलीभीत के ग्राम टिकरी माफी निवासी कुंबर सेन से चरस खरीदता फिर आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई करता है। तस्कर से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने कुंबर सेन की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal