कोलकाता : नंदीग्राम में शुभेंदु अधिकारी के नामांकन का हिस्सा बनीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ममता बनर्जी पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने पूछा है कि बंगाल में ममता ने बेटी को चुनने का अभियान चला कर रखा है तो उन्हें बताना चाहिए कि बंगाल के लोगों को किस बेटी को वोट करना है? उस बेटी को जिसने 80 साल की बूढ़ी मां के साथ मारपीट की या उस बेटी को जिनमें भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं की हत्या करवाई? ममता बनर्जी वहीं बेटी हैं जिन्होंने दुर्गा पूजा और सरस्वती पूजा पर रोक लगाई, मूर्ति विसर्जन नहीं होने दिया। वहीं आज वोट के लिए नंदीग्राम आकर चंडी पाठ करती हैं और कहती हैं कि खेला होबे! स्मृति ईरानी ने नया नारा देते हुए कहा कि बोल रहा है नंदीग्राम जय श्रीराम जय श्रीराम। उन्होंने दावा किया कि इस बार बंगाल ने मन बना लिया है और परिवर्तन होकर रहेगा। दीदी की विदाई होगी और भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal