बीजिंग : चीन में कोरोना की चौथी वैक्सीन को आपात स्थिति में उपयोग करने की अनुमति दे दी गई है। यह वैक्सीन संयुक्त रूप से फार्मा कंपनी अनहुई हेफेई लांगकाम और चाइनीज अकैडमी ऑफ साइंसेज द्वारा विकसित की गई है। इससे पहले तीन चीनी फार्मा कंपनियों की ओर से विकसित वैक्सीनों को मंजूरी मिल चुकी है। चीन ने पहले और दूसरे चरण के परीक्षण को पिछले साल अक्टूबर में पूरा किया था और हाल ही में उज्बेकिस्तान, पाकिस्तान और इंडोनेशिया में आखिरी चरण के परीक्षण किए जा रहे हैं। चौथी वैक्सीन (प्रोटीन सबयूनिट वैक्सीन) उन्ही वैक्सीनों की तरह हैं, जिन्हें अब तक वैश्विक तौर पर मंजूरी दी गई है। इससे पहले 1 मार्च को उज्बेकिस्तान में इस वैक्सीन को मंजूरी दी गई थी। हालांकि चीन में चार वैक्सीन को उपयोग करने के लिए मंजूरी दी जा चुकी है लेकिन वहां 1.4 अरब लोगों को वैक्सीनेट करने की गति अपेक्षाकृत धीमी है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal