लखनऊ : लखनऊ के राष्ट्रीय साइकिलिस्ट अंश पाण्डेय सहित उत्तरी क्षेत्र लखनऊ के बेहतरीन खिलाड़ियों को चार साल बेमिसाल प्रोग्राम के अवसर पर भाजपा द्वारा मनकामेश्वर वार्ड में आयोजित एक समारोह में उत्तरी क्षेत्र लखनऊ के उदीयमान खिलाडियों को सम्मानित किया गया। समारोह मे मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य थे। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर नीरज वोरा, क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती रेखा रोशनी, यूपी ओलंपिक एसोसिएशन के सह सचिव आनंद किशोर पांडेय वा यूपी वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के उपाध्यक्ष रंजीत सिंह भी मौजूद थे।
इस दौरान वेटलिफ्टिंग में ललित पटेल और क्रिकेट में मयंक यादव का सम्मान किया गया। इस दौरान सम्मानित हुए लखनऊ के अंश पाण्डेय ने हाल ही में कर्नाटक में गत 19 से 21 फरवरी तक हुई 17वीं राष्ट्रीय माउंटेन बाईक चैंपियनशिप में सब जूनियर बालक वर्ग में छठां स्थान प्राप्त किया था। इस दौरान कापफी कठिन ट्रैक पर रेस पूरी करने वाले अंश यूपी के एकमात्र साइकिलिस्ट है। अंश वर्तमान में पैडलयात्री साइकिलिंग एसोसिएशन (पीसीए) के सदस्य है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal