15 वी लखनऊ डिस्ट्रिक्ट चेस चैंपियनशिप
लखनऊ : 15 वी लखनऊ डिस्ट्रिक्ट चेस चैंपियनशिप लीग राउंड के दूसरे चक्र में संयम ने पवन बाथम को हराकर लीग राउंड में बड़ा उलट फेर किया। प्रिसिशन चेस अकादमी में खेली जा रही चैंपियनशिप के दूसरे राउंड में पहले बोर्ड पर संयम श्रीवास्तव (रेटिंग 1217) ने सफ़ेद मोहरों से किंग पान ओपनिंग खेली जिसका जवाब पवन बाथम (रेटिंग 1972) ने सिसिलियन डिफेन्स से दिया बराबरी पर चल रही बाज़ी की 31वी चाल में पवन ने बिशप का बलिदान कर सफ़ेद राजा पर जोरदार हमला किया परन्तु संयम ने हमले को नाकाम कर जवाबी हमले में काले राजा को कैद कर पूरा अंक हासिल किया।
दूसरे बोर्ड पर पृथ्वी सिंह (रेटिंग 1824) और समीर (रेटिंग 1410) के बीच 96 चालों की मैराथन बाज़ी में क्वीन वेर्सेज रूख एंडिंग में समीर ने अपने रूख और किंग से बेहतरीन डिफेन्स करते हुए बाज़ी को ड्रा कराने में सफल रहे।
तीसरे बोर्ड पर अमन अग्रवाल (रेटिंग 1447) और मेधांश सक्सेना (रेटिंग 1657) के बीच खेले गए स्लाव डिफेंस में मेधांश ने आक्रामक खेल दिखाते हुए अमन को 26 चालों में पराजित कर पूरा अंक हासिल किया। चौथे बोर्ड पर शिवम पाण्डेय (रेटिंग 1408) ने क्वीन पवन ओपनिंग से शुरुआत की जिसका जवाब तनिष्क गुप्ता (रेटिंग 1688) ने बुडापेस्ट गैम्बिट से दिया 53 चालो तक चली बाज़ी में तनिष्क ने अंत खेल में बाज़ी अपने नाम करते हुए पूरा अंक प्राप्त किया। दूसरे चक्र की समाप्ति पर तनिष्क गुप्ता 2 अंको के साथ एकल बढ़त बनाये हुए है जबकि पृथ्वी और समीर 1.5 – 1.5 अंकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर है। मेधांश, संयम और शिवम सभी 1-1 अंक पर है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal