बागपत : कोतवाली बड़ौत क्षेत्र में पुलिस ने गैंगस्टर अनुज बरखा पर शिकंजा कसते हुए तीन मकानों को कुर्क करने के बाद सील कर दिया। तीनों मकानों की कीमत लगभग 60 लाख रुपए आंकी गई है। वाजिदपुर गांव निवासी व पूर्व ग्राम प्रधान पति गैंगस्टर अनुज बरखा पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने मंगलवार को तीन मकानों को कुर्क करने के बाद सील कर दिया। तीनों मकानों की कीमत लगभग 60 लाख रुपए आंकी गई है।
सीओ आलोक सिंह, एसडीएम दुर्गेश कुमार मिश्र की देखरेख में यह कार्रवाई उप्र. गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम के अंतर्गत हुई है, जिसमें उसने अनुचित ढंग से धन अर्जित कर भूमि पर मकान निर्माण, विस्तारीकरण और सौंदर्यकरण किया है। अनुज योगेश भदौड़ा का ममेरा भाई है और स्वयं अपना गिरोह चलाता है। अनुज के खिलाफ हत्या, रंगदारी, अपहरण आदि के लगभग 30 मुकदमे गंभीर धाराओं में दर्ज हैं। अनुज की पत्नी ग्राम प्रधान भी रही है। कुर्की के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal