कन्नौज – शुक्रवार को जिले में ठाकुर महासभा के बैनर तले सनातन संस्कृति जागरण यात्रा की बैठक आयोजित हुई जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय प्रभारी जितेन्द्र सिकरवार ने कार्यक्रम की शुरुआत महाराणा प्रताप की तस्वीर पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्ज्वलित कर की। उसके बाद क्षेत्रीय लोगों ने राष्ट्रीय प्रभारी का माला और पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
श्री जितेन्द्र सिकरवार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय उपमहाद्वीप पर सनातन धर्म की जड़ें इतनी मजबूत थीं कि इसका विस्तार तत्कालीन मेसोपोटामिया की सभ्यता यानी ईरान तक रहा, लेकिन समय समय पर कई कारणों से इसमें कमी आयी, देश की आजादी के बाद भी राजनीतिक कारणों से सनातन संस्कृति को वह महत्व नहीं मिल सका, इसलिए अब समय आ गया है कि हम सब को मिलकर सनातन संस्कृति के संरक्षण पर ध्यान देना होगा, इसके लिए पाठ्यक्रम में कक्षा 5 वीं में रामायण, 6वीं में महाभारत, 7वीं से 10वीं तक चारों वेद और 11 वीं , 12 वीं में गीता को शामिल करना होगा, जब धर्म की रक्षा होगी तभी तो देश की रक्षा हो पाएगी।
बैठक में मुख्य रूप से कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष राकेश चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष सतेन्द्र सिंह राठौर, प्रदेश प्रचारक मंजीत सिंह, विकास परिहार, राजू जादौन आदि शामिल रहे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal