लगातार कोशिश के बाद भी असफल हैं, तो इसका अर्थ यह नहीं कि आप दूसरों को सलाह नहीं दे सकते। जब आप दूसरों को सलाह देना शुरू करते हैं, तो खुद के सफल होने की संभावना भी 65 फीसदी से ज्यादा बढ़ जाती है।
अमेरिकन साइकोलॉजिकल एसोसिएशन और यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो के मोटिवेशन से जुड़े एक शोध में पाया गया कि भले ही कोई व्यक्ति खुद असफल हो रहा हो, लेकिन जब वो किसी और को अच्छी सलाह देता है तो उसका खुद का आत्मविश्वास भी बढ़ता है। इस वजह से उसके खुद के सफल होने की संभावना 65 फीसदी से ज्यादा बढ़ जाती है।
शोध में 2 हजार लोगों को शामिल किया गया था जिसमें 68 फीसदी बेरोजगार थे। बेरोजगार लोगों ने कहा कि दूसरों को नौकरी तलाशने के रास्ते बताने के बाद खुद के लिए नौकरी ढूंढना आसान लगा।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal